रायबरेली-रास्ते में दुकानदार को रोककर पीटा,,,,,,,?

रायबरेली-रास्ते में दुकानदार को रोककर पीटा,,,,,,,?

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-रात में दुकान बंद करके कार से अपने घर जा रहे व्यवसाई को चार लोगों ने रास्ते के रोककर मारपीट की और उसे धमकी देकर भाग गए । पीड़ित दुकानदार ने शनिवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
     क्षेत्र के गांव निरंजनपुर मजरे खुर्रमपुर निवासी दीपक कुमार की क्षेत्र के सवैया राजे के पास दुकान है । शुक्रवार की रात करीब दस बजे वह दुकान बंद करके कार से अपने घर जा रहे थे , तभी रास्ते में भैंसासुर सवैया गांव के पास चार लोगों ने उसे रोक लिया और उसकी जमकर पिटाई की , जिससे वह घायल हो गया । मारपीट करने के बाद हमलावर उसे धमकी देकर भाग गए । शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंचे दुकानदार ने दो लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मारपीट शराब की दुकान के पास हुई है , इस बारे में आसपास के लोगों से बातचीत करके असलियत का पता लगाया जा रहा है ।