रायबरेली-दस साल से पूरे प्रताप गांव के मार्ग की नहीं हुई मरम्मत

रायबरेली-दस साल से पूरे प्रताप गांव के मार्ग की नहीं हुई मरम्मत

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


मार्ग की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा , बीडीओ को सौंपा ज्ञापन*

ऊंचाहार-रायबरेली -रोहनिया विकास खंड के गांव पूरे प्रताप मजरे मिर्जापुर ऐहारी के तीन मार्ग एक दशक से बदहाल है , जिस पर चलना दुश्वारियों भरा है । मार्ग की दुर्दशा को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और दर्जनों ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन करके बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है ।
     ग्रामीणों का कहना है कि गांव के तीन मार्ग टेल पुल से सुंदर पासी के दरवाजे तक , अर्जुन साहू के दरवाजे से भुल्लन साहू के दरवाजे तक और तेजी पासी के दरवाजे से मक्खन साहू के दरवाजे तक बहुत बदहाल है । विगत दस वर्षों से इन मार्गो की मरम्मत नहीं हुई है । जिसके कारण पूरा मार्ग गढ्ढों में तब्दील है । बरसात के दिनों में इन मार्गों में पानी भर जाता है , जिसके कारण पूरा आवागमन बाधित हो जाता है । मजबूरी में ग्रामीण घुटनों तक भरे पानी में आवागमन करते हैं । इन मार्गो के गांव पूरे गांव के लोगों का जीवन नरक बना हुआ है , किंतु जिम्मेदार ग्रामीणों की समस्या से बेपरवाह है । सोमवार को इस मुद्दे को लेकर ब्लाक मुख्यालय पहुंचे , जहां पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है । जिसमें तत्काल मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई है । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गांव के वेद प्रकाश तिवारी , राजेश कुमार पांडेय , आदित्य प्रकाश , धीरज पटेल , मक्खन लाल, सुरेश कुमार , पवन कुमार तिवारी , अजय प्रकाश समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।