रायबरेली-भाजपा सरकार में ऊंचाहार के विकास को मिली ऊंचाई - जितेंद्र सिंह

रायबरेली-भाजपा सरकार में ऊंचाहार के विकास को मिली ऊंचाई - जितेंद्र सिंह
रायबरेली-भाजपा सरकार में ऊंचाहार के विकास को मिली ऊंचाई - जितेंद्र सिंह

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास और 19 करोड़ रुपए की कार्ययोजना को मंजूरी मिलने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह इसे बड़ी उपलब्धि बताया है । उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में ऊंचाहार के विकास को नई ऊंचाइयां मिली है और हर क्षेत्र में विकास हुआ है ।
    पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सरकार सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ काम कर रही है । ऊंचाहार में भाजपा का विधायक न होने , जिले में भाजपा का सांसद न होने के बावजूद जनपद में केवल ऊंचाहार रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में चयनित होना यह साबित करता है कि भाजपा बिना भेदभाव के काम कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से समाज के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है । जिससे लोगों का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है और आसन्न लोकसभा चुनाव ने रायबरेली में कमल खिलने जा रहा है ।