Raibareli-पहुरी गांव के बरखंडेश्वर महादेव की कृपा से युवा बन रहे सेना में जवान*

Raibareli-पहुरी गांव के बरखंडेश्वर महादेव की कृपा से युवा बन रहे सेना में जवान*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*बोले ग्रामीण-पूरे गांव पर भोलेनाथ की रहती है कृपा,इसलिए गांव का हर परिवार है खुशहाल*

*सबसे अधिक युवा वर्ग की मंदिर के प्रति है अद्भुत दीवानगी*



सरेनी-रायबरेली-क्षेत्र के पहुरी गांव में स्थित बरखंडेश्वर महादेव शिवालय के प्रति क्षेत्र के नौजवानों की ऐसी दीवानगी है,जो उनके लक्ष्य को आसान कर देती है!भोलेनाथ में स्वयं भू शिवलिंग की पूजा सबसे ज्यादा युवा वर्ग कर रहा है!गांव के पास स्थित बरखंडेश्वर शिवालय करीब ढाई सौ वर्ष पुराना बताया जाता है!इस मंदिर पर आसपास के क्षेत्र के गांवों से हजारों लोग जलाभिषेक करते हैं!पुराना मंदिर होने के नाते इसकी ख्याति भी दूर दूर तक है!सावन के हर सोमवार को यहां मेले जैसा नजारा रहता है!ग्रामीणों का कहना है कि पहले यह मंदिर एक चबूतरे के रूप में था!बाद में जब गांव के साथ चमत्कार हुआ तो ग्रामीणों ने मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण कराया है!ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव पर भोलेनाथ की कृपा रहती है,इसलिए गांव का हर परिवार खुशहाल है!सबसे अधिक युवा वर्ग की मंदिर के प्रति अद्भुत दीवानगी है!युवाओं को भरोसा है कि जो भी सच्चे मन से शिव भगवान की पूजा करता है,उसको नौकरी मिल जाती है!इसलिए क्षेत्र के दर्जनों युवा भोलेनाथ की पूजा करके सेना में नौकरी कर रहे हैं!युवाओं का विश्वास उनकी मेहनत और लगन को पुख्ता करती है,जिससे उन्हें आसानी से लक्ष्य हासिल हो जाता है!

*यह है भक्तों की आस्था और विश्वास*

गांव के बृजेश सिंह ने बताया कि सैंकड़ों वर्ष पुराने शिवालय में अद्भुत चमत्कार होता है,भोलेनाथ ने आज तक सभी का भला किया है!इसलिए पूरा गांव उनकी पूजा करता है!इसी गांव के रामू सिंह ने बताया कि आसपास के कई गांवों के लोग बरखंडेश्वर महादेव की शरण में अपनी समस्या लेकर आते हैं,यहां पर दर्शन और जलाभिषेक मात्र से उनके कष्ट दूर होते हैं!इसलिए मंदिर की ख्याति बढ़ती जा रही है!डॉ हरिश्चंद सिंह ने बताया कि बरखंडेश्वर महादेव क्षेत्र के रक्षक हैं!पूरा क्षेत्र भोलेनाथ का दीवाना है!यहां दूर-दूर से लोग आते हैं! शिवालय में पहुंचते ही असीम शांति की अनुभूति होती है!जबकि जगन्नाथ सिंह ने बताया कि वह अक्सर शिवालय में जल चढ़ाने जाते हैं,भोलेनाथ की उनके परिवार पर बड़ी कृपा है और उनका पूरा कुटुंब भोलेनाथ की कृपा से खुशहाल है!उधर क्षेत्र के निवासी मनारे सिंह ने बताया कि शिवालय का स्वयं भू शिवलिंग का दिव्य रूप बहुत मोहक है! उनके दर्शन मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं!मंदिर परिसर में बड़ी शांति है!क्षेत्र के रहने वाले शिवम सिंह ने बताया कि बरखंडेश्वर शिवालय पूरे क्षेत्र के परम सौभाग्य की तरह है!गांव के लोगों का मानना है कि भोलेनाथ की कृपा से ही आज तक गांव में कोई आपदा नहीं आई है और गांव की नई पीढ़ी भोलेनाथ की पूजा करके सरकारी सेवा में जा रही है!