Raibareli-जिलाधिकारी ने राजकीय जिला पुस्तकालय में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

Raibareli-जिलाधिकारी ने राजकीय जिला पुस्तकालय में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय जिला पुस्तकालय में चल रहे सौन्दरिकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की कार्य में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पुस्तकालय को सुचारू रूप से चलाया जाए। जिससे कि विद्यार्थी और आमजन लोग समय से आकर अपना अध्यापन कार्य कर सके। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य की जिलाधिकारी ने  गुणवत्ता भी परखी और कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में प्रकाश और पीने के पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराई जाए जिससे कि अध्यनरत लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर ग्रामीण अभियंता विभाग के कर्मचारी गण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।