रायबरेली--पति से पीड़ित महिला ने दी तहरीर थाने से भगाने का लगाया आरोप,,,

रायबरेली--पति से पीड़ित महिला ने दी तहरीर थाने से भगाने का लगाया आरोप,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-अपराधों पर अंकुश लगाने पर नाकाम दिख रहे थाना प्रभारी मामला तहसील क्षेत्र
 गदागंज थाना का है जहां लगातार अपराधो का ग्राफ बढ़ रहा है  विकाखंड दीनशाह गौरा के अंतर्गत थाना गदागंज क्षेत्र के माफी गांव की रहने वाली संतोषा  नाम की पीड़ित महिला ने अपने ही पति से पीड़ित हो कर थाने में न्याय के लिए पहुंची तो थाने में बैठे एक साहब ने महिला को उल्टे पांव ही वापस कर दिया और कहा कि कल आकर तहरीर देना 
वही पीड़ित महिला ने बताया कि मेरा पति मुझे मारता पीटता है और खाना पैसा रुपया नहीं देता खर्चा के लिए वही पीड़ित महिला के पति का नाम जवाहिर निवासी माफ़ी मजरे कुरौली बुधकर थाना गदागंज का है पीड़ित महिला का आरोप है कि जब मै अपने मायके मे थी तब मेरे पति के दो रिस्तेदारो ने मुझे ले जाने के लिए मेरे घर आये थे बोले कि तुम चलो वहां अपने पति के साथ रहो आपको पाँच सौ रूपये महीने का खर्च दिया जायेगा वही पीड़ित महिला ने बताया कि मुझे खाना और पैसा नहीं मिल रहा है