रायबरेली-कोचिंग से साइकिल चोरी,,,

रायबरेली-कोचिंग से साइकिल चोरी,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार- रायबरेली- कोचिंग पढ़ने आए एक छात्र की साइकिल चोरी हो गई है। छात्र ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
     क्षेत्र के गांव कलेह निवासी छात्र जयसिंह बुधवार को नगर के वार्ड नंबर 7 में कोचिंग पढ़ने आया था। जहां उसने स्टैंड पर अपनी साइकिल खड़ी कर दी। छात्र का कहना है कि जब वह कोचिंग पढ़ कर बाहर निकला तो, उसकी साइकिल गायब थी। उसके बाद कोतवाली पहुंचकर छात्र ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है।