Raibareli-स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी करवा रहे है ACMO डॉ अरविंद कुमार

Raibareli-स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी करवा रहे है ACMO डॉ अरविंद कुमार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

स्वास्थ्य विभाग में डॉ अरविंद कुमार के खूब चर्चे


रायबरेली-स्वास्थ्य विभाग में मलाई काट रहे एसीएमओ इस समय खूब चर्चा बटोर रहे है पौने तीन साल से नर्सिंग होम और क्लीनिकों के काम देख रहे एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार इन दिनों चर्चा में है पिछले दो माह में कई अवैध नर्सिंग में मनमानी पकड़ में आने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई कई एसीएमओ के विभागों को बदल दिए गए है लेकिन डॉ अरविंद कुमार के पटल को प्रभावित नही किया जा सका झोलाझाप के खिलाफ कार्यवाही का जिम्मा डॉ शरद कुशवाहा को दिया गया है लेकिन वह भी काम नही कर पा रहे है चर्चा यह कि शिकायतो को ठंडे बस्ते में डाल कर सो जाते है स्वास्थ विभाग के अधिकारी,सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग के बेहतर बनाने प्रयास कर रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी इस कदर है कि वो अपनी लापरवाही से बाज़ नही आ रहे है