Raibareli-स्थानांतरण पर कोतवाल को दी गई भावभीनी विदाई

Raibareli-स्थानांतरण पर कोतवाल को दी गई भावभीनी विदाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

जगतपुर रायबरेली - कोतवाल गौरव कुमार का प्रभारी साइबर सेल में स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को कोतवाली में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जगतपुर कोतवाली पुलिस टीम और मीडिया के लोगों ने कोतवाल गौरव कुमार को सम्मानित कर विदाई दी। कोतवाल गौरव कुमार पूरी लगन व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। लेकिन काम के प्रति ईमानदारी हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। लोगों को आज भी पुलिस और कानून पर भरोसा है। इसलिए मदद के लिए लोग हमारे पास आते हैं। पुलिस के जवानों ने कहा कि उनके साथ कार्य कर काफी अनुभव प्राप्त हुआ। काफी कम समय के कार्यकाल में कोतवाल गौरव कुमार ने सभी के दिलों में जगह बनाई। जगतपुर कोतवाल गौरव कुमार ने कहा कि उन्होंने इस कोतवाली में लगभग 5 माह सेवा दिया है। यहां पर उन्हें अपने कार्यकाल के समय पुलिस के आलाअधिकारियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला। यहां की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया। उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। जगतपुर कोतवाली में नौकरी के समय बिताए गए, समय को मैं जीवन भर याद रखूंगा। इस मौके पर उपनिरीक्षक शुभम यादव, यशवीर सिंह, कपिल, आयुष वत्स, सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी, कांस्टेबल नरेंद्र, पवन यादव, सुरेश चंद्र, पिंटू यादव, दादा शिव आधार त्रिवेदी, डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, सुनील सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।