रायबरेली-डीएम के सवाल पर निरुत्तर हुए जिला पूर्ति अधिकारी

रायबरेली-डीएम के सवाल पर निरुत्तर हुए जिला पूर्ति अधिकारी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

कोटेदार के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र में कार्रवाई का मामला* 

ऊंचाहार -रायबरेली,शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस में उस समय सारे अधिकारी सकते में आ गए जब डीएम हर्षिता माथुर ने एक कोटेदार के फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र मामले में कार्रवाई न करने पर जिला पूर्ति अधिकारी से जवाब तलब शुरू कर दिया । डीएम ने सवाल किया कि जब कोटेदार के विरुद्ध सारी शिकायतें जांच में सत्य पाई गई तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? डीएम के सवाल पर डीएफओ निरुत्तर हो गए ।
    पूरा मामला ऊंचाहार के गांव ईश्वरदास पुर का है । गांव ने राजनारायण मिश्र ने पूर्व में कई बार शिकायत की थी कि उनके गांव की महिला कोटेदार ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर कोटा हासिल किया है । प्रकरण की जांच की गई तो शैक्षिक प्रमाण पत्र जिस स्कूल का दाखिल किया गया था , उस स्कूल में उनका कोई रिकार्ड नहीं मिला । यही नहीं उन्होंने प्राथमिक शिक्षा किस स्कूल से प्राप्त की है , इसका भी प्रमाण नहीं प्राप्त हुआ था । जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले की जांच आख्या तो अधिकारियों को भेज दी थी किन्तु कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की थी । शनिवार को पूरा मामला जब डीएम के सामने पहुंचा तो उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से सवाल करना शुरू कर दिया । उसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी निरुत्तर हो गए । डीएम ने उन्हें कड़े लहजे में कहा है कि प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करके उन्हे अवगत कराया जाए ।