रायबरेली-ऊंचाहार के राजकीय पीजी कालेज में वार्षिक खेल समारोह,,

रायबरेली-ऊंचाहार के राजकीय पीजी कालेज में वार्षिक खेल समारोह,,
रायबरेली-ऊंचाहार के राजकीय पीजी कालेज में वार्षिक खेल समारोह,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्टसागर तिवारी


इसरान और वंदना ने लगाई सबसे तेज दौड़


ऊंचाहार-रायबरेली, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 46 वें वार्षिक क्रीड़ा  समारोह  का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. जय शंकर, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, निहस्था द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर (डॉ) अर्चना व डॉ सुषमा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत-अभिनंदन पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर एवं बैज लगाकर किया गया। 
      डॉ दीक्षा शर्मा के निर्देशन में सभी क्रीड़ा सदनों द्वारा सलामी मार्च कराया गया। पूर्व चैंपियन मो. खालिद व कुंकुम् मोदनवाल ने जलती मशाल लेकर ट्रैक की परिक्रमा की। कार्यक्रम का संचालन समारोहक द्वय डॉ लेखा मिर्जा व डॉ नीता सोनकर तथा संयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ बालेन्द्र यादव ने किया। 100 मी०छात्र दौड़ में खालिद प्रथम ,  अहमद नूर दूसरे और  सत्यम कुमार तीसरे स्थान पर रहे ।100 मी०छात्रा दौड़ में  कुंकुम् मोदन वाल प्रथम ,रूपम मोदनवाल द्वतीय, कांति तृतीय स्थान पर रहे । 800 मी०छात्र दौड़ में  इसरान प्रथम, सत्यम कुमार द्वातीय , प्रमोद कुमार तृतीय स्थान पर थे।
800 मी०छात्रा दौड़ में  वंदना प्रथम, शिल्पी दूसरे और संध्या तीसरे स्थान पर थी ।गोला (शॉटपुट) छात्र में  सैफ रज़ा खां प्रथम , अभिषेक सरोज द्वातीय,
 सलिल मिश्रा तृतीय ।गोला (शॉटपुट) छात्रा में  रुचि विश्वकर्मा प्रथम , आरुषि साहू द्वतीय,
गुंजा और प्रीति सयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थी ।चक्र पक्षेपण छात्र में क्रमशःअभिषेक सरोज,
 सैफ रज़ा खां, सलिल मिश्रा का स्थान रहा । चक्र पक्षेपण छात्रा में  क्रमशःरुचि विश्वकर्मा, 48 फीट
,गुंजा, सकीना हसन और शिरीन बानो पर रही ।
      इस अवसर पर महाविद्यालय के  छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वार्षिक क्रीड़ा समारोह शेष प्रतियोगिताएं व समापन बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण में होगा।  महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समस्त प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा। उक्त जानकारी मीडिया प्रकोष्ठ से डॉ विकास द्वारा प्रदान की गई।