रायबरेली-दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,,,,,,

रायबरेली-दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली। दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। पति बच्चो को लेकर खोजबीन के रहा है। बाद में भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला घर से मायके जाने का बहाना बनाकर कहीं फरार हो गई।जबकि महिला के मजेश 7 वर्ष व संजेश 5 वर्ष के दो छोटे छोटे बच्चे भी है। भुक्तभोगी पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे बीती 8 नवंबर को मायके जाने की जिद की और शाम को घर से कहीं चली गई। पीड़ित को शंका है को उसकी पत्नी किसी के साथ फरार हो गई है। फरियादी अक्सर काम के सिलसिले में परदेश में रहता है। अभी कुछ दिन पूर्व ही वह परदेश से त्योहार के चलते घर आया था। भुक्तभोगी पति ने पुलिस से गुहार लगाकर पत्नी का पता लगाए जाने की मांग की है।