राजधानी में काव्यधारा मंच ने सजाई हुनरबाजों की महफ़िल

राजधानी में काव्यधारा मंच ने सजाई हुनरबाजों की महफ़िल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

लखनऊ -बीते दिन को राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में स्थित एक क्लब में हिंदी तथा उर्दू के कवियों व शायरों ने कविताओ,गजलो,रचनाओं के माध्यम से समा बाँधा । साथ ही गायकों द्वारा प्रस्तुत किये गए गीतों से भी महफ़िल झूम उठी । कार्यक्रम का आयोजन काव्यधारा मंच द्वारा किया गया । संचालन समीक्षा रावत ने किया, मुख्य आयोजक मंच के संस्थापक विष्णु दुबे अमृत रहे । कार्यक्रम में प्रारम्भ से अंत तक कलाकारों तथा श्रोताओं का उत्साह जारी रहा । वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे इम्पल्स एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक,अभिनेता,निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव के साथ साथ जे पी एस स्टार मीट एन्ड अवार्ड  के संस्थापक अरविन्द सक्सेना , बॉलीवुड फिल्म लेखक श्वेता श्रीवास्तव, संचालक व गायक विजय गुप्ता,यूपी एंटरटेनमेंट के संस्थापक प्रशांत गुप्ता,चाइल्ड एक्टर अथर्व, तनिश्क आदि मौजूद रहे । अतिथि गायक कौशिक मलय ने भी अपनी गायकी से सभी का दिल जीता । 
मुख्य अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव ने अपनी आगामी फिल्म संदेह के प्रोमशन के तौर पर फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया तथा आगामी फिल्मों में काव्यधारा मंच के कलाकारों की कला अनुरूप मौका देने का वादा भी किया ।
 कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति कवयित्री सेजल वैश्य ने दी । साथ ही मयंक बनारसी,राहुल पाल,अभिषेक श्रीवास्तव, मानसी यादव कशिश रिज़वी,स्मृति मिश्रा, विधि शर्मा,शिवांगी शर्मा,परमहंस मौर्य,नवीन वर्मा,ज़ीशान तिलहारी,सरस बाजपेयी,सुशील कुमार एवं प्रिया सिंह ने भी अपना हुनर दिखाया ।