रायबरेली- ऊंचाहार क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की भरमार,जिम्मेदार है बेखबर,,,,

रायबरेली- ऊंचाहार क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की भरमार,जिम्मेदार है बेखबर,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-गांव की गलियों से लेकर कस्बों शहरों तक इनकी  भरमार है क्लीनिक में एडमिट करने की जगह हो या ना हो बाहर की बेंचो पर लिटा कर चढ़ा देते हैं ग्लूकोस और इंजेक्शन हर मर्ज का इनके पास होता है इलाज फीस के नाम पर इनका कोई फिक्स नहीं होता ₹100 से लेकर 1000 तक भी ले लेते हैं जैसे जिसको देखते हैं वैसा ही दाम लिया जाता है , चाहे जैसा भी मर्ज हो हर मर्ज का इनके पास इलाज होता है। इलाज नॉर्मल जुखाम बुखार से लेकर बड़े से बड़े ऑपरेशन भी इनके पास किए जाते हैं , खुलेआम संचालित की जा रही है झोला छाप की क्लीनिक के लखनऊ प्रयागराज हाईवे से लेकर गांव की गलियों तक सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक रहता है इनका जमावड़ा कोई-कोई तो 24 घंटे खोल के रखता है कोई घर में ही बना रखे हैं ,डिग्री के नाम पर इनके पास डी फार्मा की डिग्री ज्यादातर पाई जाती है , गांव में ज्यादातर क्लीनिक बिना नाम के ही संचालित किए जा रहे हैं आए दिन गरीबों और गांव की जनता को गुमराह किया जा रहा कोई तो दूसरे डॉक्टर के नाम पर प्रैक्टिस कर रहा है वही जिम्मेदार अनजान ऊंचाहार सीएससी अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार शुक्ल ने कहा लिखित शिकायत पत्र नहीं मिला है शिकायती पत्र मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी |