रायबरेली-अप्टा नरसंखार के गवाह को धमकाने का आरोप,,,,

रायबरेली-अप्टा नरसंखार के गवाह को धमकाने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-





रिपोर्ट-सागर तिवारी 





ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के अपटा गाँव में हुए नरसंहार में मुख्य गवाह को हत्याकांड में शामिल आरोपियों द्वारा धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है, पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपियों से उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है, मंगलवार को पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार लगाई है।
छिपिया गाँव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी 26 जून वर्ष 2017 को अपटा मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव में हुई पांच लोगों की हत्या के मामले के मुख्य गवाह है,उनका आरोप है कि वर्तमान में सभी आरोपी जमानत पर रिहा है, जिनके द्वारा लगातार उसे धमकी दी जा रही है और उसकी गाड़ी के पीछे अन्य गाड़ियों को लगाकर उसके बारे मे साजिश की जा रही है, पूर्व में उसके बेटे पर आरोपियों द्वारा हमला भी कराया गया था, जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था, इसके अलावा उसे राज्य सरकार द्वारा मिली पुलिस सुरक्षा को भी प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार लगाई है।