रायबरेली-मंदिर से दर्शन करके घर वापस लौट रहे युवक को लाठी डंडे व रॉड से दबंगों ने रास्ते में रोककर की पिटाई घायल

रायबरेली-मंदिर से दर्शन करके घर वापस लौट रहे युवक को लाठी डंडे व रॉड से  दबंगों ने रास्ते में रोककर की  पिटाई घायल
रायबरेली-मंदिर से दर्शन करके घर वापस लौट रहे युवक को लाठी डंडे व रॉड से  दबंगों ने रास्ते में रोककर की  पिटाई घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-मंदिर से दर्शन करके घर वापस लौट रहे युवक को लाठी डंडे व रॉड से लैस दबंगों ने रास्ते में रोककर उसकी पिटाई कर दी,पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।


क्षेत्र के जसौली गाँव निवासी हिमांशु सोमवार की सुबह हमीदपुर बड़ागांव स्थित गौरीशंकर मंदिर पर जलाभिषेक करने गया था और वापस घर लौट रहा था, तभी अकोढ़िया गाँव के पास आरोप है कि मोखरा गाँव का एक युवक आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर आया और उसकी पिटाई कर दी, वहीं मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।