रायबरेली-एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,,,,

रायबरेली-एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ  सम्पन्न,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 30 शिकायती पत्र आये,जिसमें एक भी शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका, सभी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या


 सुनी।पूरे झाम सिंह निवासी विधा देवी ने खड़ंजा मरम्मत कराने की शिकायत की, पूरे सूबेदार मजरे धूता निवासी सुधा देवी ने प्रधान के विरुद्ध छप्पर व नल हटाकर जबरन सार्वजनिक मार्ग बनाने की शिकायत की, भैरों तिवारीपुर निवासी सुमन पांडेय ने पड़ोसियों के विरुद्ध गालीगलौज करने व धमकाने की शिकायत की, पूरे बनिया मजरे नवाबगंज निवासी हर्ष बहादुर सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध तालाब की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे की शिकायत की,पूरे भद्दी मजरे पचखरा निवासी चंद्रशेखर पाठक ने 11 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में बनी पानी टँकी से जलापूर्ति न किये जाने का प्रार्थना पत्र दिया।
इस मौके पर तहसीलदार दीपिका सिंह,बीडीओ कामरान नेमानी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।