रायबरेली-किसान के नलकूप से इंजन चोरी,,,,,

रायबरेली-किसान के नलकूप से इंजन चोरी,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- पूरे चांदन मजरे जमालपुर माफी निवासी किसान ने निजी नलकूप से इंजन चोरी होने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
      गांव निवासी शिव बरन मौर्य का कहना है कि मंगलवार की देर शाम उसके नलकूप पर इंजन सही सलामत रखा हुआ था। जिसके बाद वह रात्रि में घर चला आया। बुधवार की सुबह जब वह खेत गया तो नलकूप पर इंजन ना पाकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।