रायबरेली-ऊंचाहार पुलिस पर गंभीर आरोप बुजुर्ग से मारपीट के मामले मे में तहरीर बदलवा करने का आरोप,,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार पुलिस पर गंभीर आरोप बुजुर्ग से मारपीट के मामले मे में तहरीर बदलवा करने का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली में तहरीर बदलवाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की महरबानी पर एक करीबी ने बुजुर्ग से मारपीट के मामले मे में तहरीर बदलवा दी। पुलिस मामले में अंजान होने का ढोंग कर रही है।
              मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के कनकपुर मजरे कंदरावां गांव का है। गांव निवासी बुजुर्ग असलम अपने घर पर ही साईकिल पंचर की दूकान चलाते हैं। बुधवार की सुबह भी वह अपनी दूकान पर काम कर रहे थे। तभी गांव का एक शख्स अपनी साईकिल बनवाने उनकी दूकान पर आया और बनवाने के बाद पीड़ित के पैसा मांगने पर दबंग अपने परिजनों की बुलाकर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगा और मारपीट के बढ़े तो पीड़ित घर के अन्दर घुस गया और दरवाज़ा बन्द कर लिया । लेकिन दबंग जबरन घर में घुस गए और पीड़ित को लाठी डंडों और बल्लम से पिटाई कर दी। पीड़ित ने शोर मचाया तो घर वालों ने बीच बचाव किया जिसके बाद दबंग गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की है। बुजुर्ग का कहना है की पुलिस के इशारे पर एक शख्स ने उसकी तहरीर बदल दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित बुजुर्ग ने साधारण मामले में कार्यवाही की बात की है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ किया गया है। तहरीर बदलने की बात जानकारी में नहीं है।