Raibareli-एक एक युवा मतदान बढ़ाने के लिए संकल्प लें - एसडीएम

Raibareli-एक एक युवा मतदान बढ़ाने के लिए संकल्प लें - एसडीएम

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट>सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली>डॉ. आंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय में सीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं को वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने तथा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने मेहंदी प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता  मे भाग लेकर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपजिला अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि आप सबका एक-एक वोट प्रतिशत बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसलिए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र  छात्रा अपना नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाएं ,तथा अपने गांव घर में लोगों को वोटर लिस्ट में नाम बनवाने के लिए प्रेरित कर मतदान जागरूकता कर वोट प्रतिशत बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ऊंचाहार वोट प्रतिशत में प्रथम स्थान आने के लिए आप सब की सहयोग की विशेष आवश्यकता है। तहसीलदार दीपिका सिंह ने भी बच्चों को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। सीओ  अरुण कुमार नौहार ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर देश के प्रति लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही, उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है ,कि18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा वोटर लिस्ट मे अपना नाम बढ़ाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं ।ऊंचाहार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही । इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह,कालेज प्राचार्य  सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

https://www.facebook.com/share/v/JyAbhbuf6XAWfFtU/?mibextid=oFDknk