रायबरेली-हलक तर करने में वीडीओ ने डकार लिए लाखों रुपए

रायबरेली-हलक तर करने में वीडीओ ने डकार लिए लाखों रुपए

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- कागजी खेल करके अधिकारियों को किया गुमराह , नहीं हो रही कार्रवाई 
ऊंचाहार , रायबरेली । गंगा के कछारी क्षेत्र में ग्रामीणों का हलक तर करने के लिए इंडिया मार्का हैंड पाइप एकमात्र साधन है। गांव में तैनात जिम्मेदारी अधिकारी ग्रामीणों की प्यास पर भी डाका डाल रहे हैं । हैंड पाइप की मरम्मत व रीबोर के नाम पर ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान से मिलकर लाखों रुपए डकार लिए ,  मामले का खुलासा तब हुआ जब मामले की शिकायत हुई । आश्चर्य इस बात का है कि वीडीओ ने आख्या रिपोर्ट में अधिकारियों  को गुमराह कर दिया ।
     मामला क्षेत्र के गंगा तट पर स्थित गोकना गांव का जलस्तर काफी नीचे है । यहां लगे इंडिया मार्का हैंड पाइप अधिकतर खराब है । कुछ हैंड पाइप तो उखड़ चुके है । खराब हैंड पाइप की शिकायत ग्राम पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह ने की तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव के तीन ऐसे हैंड पाइप की मरम्मत को दिखा दिया जो पूर्व में ही उखड़ चुके हैं । हद तो तब हो गई जब वीडीओ ने आख्या रिपोर्ट में गांव के सभी खराब हैंड पाइप को दुरुस्त दिखा दिया । बाद के पता चला कि करीब एक दर्जन हैंड पाइप की मरम्मत के नाम पर वीडीओ प्रधान से मिलकर लाखों रुपए डकार गए हैं। 
    यहां पर उल्लेखनीय यह है कि गर्मी शुरू होने से पूर्व सरकार की हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम चल रहा है । ऐसे में हैंड पाइप की मरम्मत को लेकर खूब खेल हो रहा है । प्रधान और वीडीओ को पता है कि पाइप लाइन से पानी मिलने के बाद हैंड पाइप के बारे में ग्रामीण शिकायत नहीं करेंगे , इसलिए  हैंड पाइप के नाम पर खूब लूट मची हुई है ।