दोस्तों ने ही की थी यश मित्तल की हत्या…पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीनों आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की BBA छात्र यश मित्तल के हत्या कर फरार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीनों आरोपी दोस्तों को गोली लगी। तीनों आरोपियों की पहचान-शुभम, सुशांत उपाध्याय और सुमित प्रधान के रूप में हुई है। हत्यारों ने यश की हत्या कर उसकी बॉडी को 6 फिट गड्ढे में गाड़ दिया था।
हत्या कर जंगल में 6 फिट गड्ढे में गाड़ दिया था शव

rexpress 