रायबरेली-ऊँचाहार की जनता अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित-अतुल सिंह

रायबरेली-ऊँचाहार की जनता अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित-अतुल सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली-कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के ललुवा पुरवा,उमरी एवं पहलवान वीर बाबा का पुरवा आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं गहन मतदाता सूची(एस.आई.आर) में अपना नाम जुड़वाने की अपील की।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि एस आई आर(SIR) फॉर्म हम सबको विशेष ध्यान देकर भरना है,जिससे सभी का नाम मतदाता सूची में आ जाए।मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि मतदाता सूची में लोगों का नाम काट दिया जाए लेकिन हम सबको यह बात ध्यान देनी होगी मोदी सरकार वोट चोरी न कर पाए।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार हमारा परिवार है मैं हमेशा आप सबके सुख-दुख में ऐसे ही खड़ा रहूंगा।ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, आवारा पशुओं ने किसान भाइयों का जीना मुश्किल कर दिया है।लेकिन भाजपा सरकार से कोई लेना देना नहीं है।क्षेत्रीय विधायक अपना विकास करने में लगे हैं,जनता के विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बने संविधान को खत्म करने का प्रयास मोदी सरकार कर रही है उसको बचाने के लिए हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी लगातार संघर्ष कर रहे हैं 14 दिसंबर को दिल्ली में एक बड़ी रैली होनी है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को उस रैली में पहुंचना है।रैली को खड़गे जी,राहुल गांधी जी,प्रियंका गांधी जी संबोधित करेंगे।श्री सिंह ने कहा कि आप हमसे सीधा बात कर सकते हैं जनहित की समस्याओं के लिए मैं हमेशा आप सबके साथ हूं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,रामदत्त पांडे,अशोक सिंह,अभय सिंह,राहुल यादव,आशीस नंद,कप्तान सिंह,युवा नेता गोलू अग्रहरि,सतीश परिहार,रवि सिंह,रंजीत कुमार,आशु सिंह, बैजनाथ,अवसान गौतम,प्रवेश चौधरी, विकास यादव, प्रिंस मौर्य,अमरीश लोधी, चंद्रशेखर लोधी,दिनेश गौतम,सचिन यादव,रीता सरोज,सुनीता सरोज आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।