Raibareli-महीनों से बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं, जगतपुर चौराहे के दुकानदार एवं राहगीर

Raibareli-महीनों से बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं, जगतपुर चौराहे के दुकानदार एवं राहगीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


रायबरेली-जगतपुर रायबरेली जगतपुर चौराहे पर पेयजल के लिए  लगा नल इंडिया मार्क 2 बीते 6 महीनों से खराब है लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे जगतपुर चौराहे पर दुकानदार एवं राहगीरों एवं गंतव्य के लिए बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों के सामने पेयजल का संकट है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है जिला पंचायत सदस्य ने 3 माह पूर्व आदरणीय जिलाधिकारी को ट्वीट किया था उसके बाद हरकत में आए ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं प्रधान ने उस इंडिया मारका को खुलवा दिया लेकिन 3 माह बाद भी इंडिया मारका लग नहीं सका इस लापरवाही के खिलाफ अब लोगों में आक्रोश है चौराहे के दुकानदार रामप्रसाद रामपाल सीताराम पंकज आदि ने बताया कि इस इंडिया मारका से पूरे चौराहे के दुकानदार पानी लेते थे पानी पीने का काम आता था राहगीर भी पानी पीते थे लेकिन बीते छह 7 महीने से नल खराब है दुकानदारों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल इंडिया मारका को रिबोर कराया जाए l