किसानों को दी गयी जानकारी

किसानों को दी गयी जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से FPO अनुज किसान प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड ने महारास्ट्र के पुणे में चल रहे चावल महोत्सव में अपना स्टाल लगाकर उत्तर प्रदेश के चावल के बारे में वहाँ के लोगो को बताया और अच्छा मुनाफा कमा रहे है डब्लू आर जी 2030 (वर्ड बैंक) कि मद्द से उत्तर प्रदेश कि किसानों कि कम्पनी अनुज किसान प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड खुरहटी धान कि सीधी बुआई(DSR) वाला चावल लेकर महारास्ट्र पहुंचा और पुणे जिले के ग्राहक पेठ स्थित मार्केट में 13 जनवरी से लेकर 13फरवरी तक चल रहे चावल महोत्सव में अपना स्टाल लगाकर उत्तर प्रदेश के आठ प्रकार के चावल वहाँ बेचने के लिए लगाये जिसमे रामभोग,शकरचीनी,सोनम,मंसूरी,मोती,श्रीराम आदि | जिसमें वहाँ के लोगो को चावल बहुत पसंद आया | लोग एक बार घर पर खाने के बाद दूसरे दिन लेने के लिए आ रहे है| कम्पनी का कहना है कि अब यह चावल हमेशा मिलेगा महारास्ट्र में | अनुज किसान प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक श्री अविनश कुमार अनुज ने यहाँ तक पहुचने का पूरा श्रेय वर्ड बैंक कि सदस्य डा. अंजलि पारसनिस व रायबरेली कि जिलाधिकारी व मुख्यविकास अधिकारी , डा.आर के कन्नौजिया कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर ,कृषि विभाग रायबरेली से श्री विनोद शर्मा ,श्री अखिलेश पाण्डेय और उद्यान विभाग को दिया| साथ ही उन्होंने पूर्व में जिलाअधिकारी रही श्रीमती मालाश्रीवास्तव को भी दिया| इन सभी लोगों ने इस कार्य को करने लिए प्रोत्साहित किया| 
धान कि सीधी बुआई कि तरफ किसानों को जाना चाहिए यह सन्देश भी दिया |