Raibareli-सूंची में ग्रामीण खेल कूद मैदान व पंचायत भवन सौन्दरीकरण का हुआ लोकार्पण

Raibareli-सूंची में ग्रामीण खेल कूद मैदान व पंचायत भवन सौन्दरीकरण का हुआ लोकार्पण

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट - अनुज कौशल

सूंची,रायबरेली - विकासखंड सलोन के अंतर्गत न्याय पंचायत सूंची में विधायक अशोक कोरी ने खेल मैदान व पंचायत भवन सौन्दरीकरण का फीता काटकर किया शुभारम्भ
महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत विकासखंड सलोन के सूंची में 2 बीघा आरक्षित भूमि पर 26 लाख रुपये से संसाधनयुक्त खेल मैदान तैयार किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि सलोन विधायक अशोक कोरी ने बताया कि रायबरेली जिले का नम्बर 1 बना सूंची का पंचायत भवन 
इस मौके पर प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं। कहा कि खेल का मैदान नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती थी। गांव में खेल का मैदान होने से खिलाड़ियों को तैयारी करने में सुविधा होगी। लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। और रात के लिए अपने खर्च से लाइट लगवाने के लिए कहा,और खेल मैदान की देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को साैंपते हुए बताया कि पंचायत भवन में बच्चों की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की सुविधा व ग्रामीणों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है और 
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा सूंची का पंचायत भवन और लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की तैयारी करने वाले बच्चों को पुस्तक की व्यवस्था लाइब्रेरी में उपलब्ध कराई जाएगी इस मौके पर
खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी ग्राम विकास अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ग्राम प्रधान अनीता सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह ,पंचायत मित्र राजमणि सिंह,पंचायत सहायक खुशबू गौड़ बी.सी. सखी पूनम, बीरेंद्र यादव,राम कुमार कौशल,मनोज कुमार, आशीष पटेल,कृष्ण कुमार यादव,सत्यम सिंह,अनूप सिंह आदि मौजूद रहे