Raibareli-मार्ग दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर मौत। परिवार में मचा कोहराम।

Raibareli-मार्ग दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर मौत। परिवार में मचा कोहराम।
Raibareli-मार्ग दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर मौत। परिवार में मचा कोहराम।

-:विज्ञापन:-



सलोन। रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित कालू जलालपुर गांव के सामने साइकिल से अपने घर जा जा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध की मार्ग दुर्घटना में घटनास्थल पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के नया पुरवा मजरे गढी इस्लामनगर गांव निवासी उम्र लगभग 65 वर्षीय रघुनाथ पुत्र महाराज दीन शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे साइकिल से सलोंन की तरफ से अपने घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित कालू जलालपुर गांव के सामने मेंन रोड पर पहुंचा था उसी बीच प्रतापगढ़ की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पास पड़ोस के लोग व पुलिस उसे एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोंन ले गई वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।