रायबरेली-दरवाजे पर पानी जाने को लेकर दबंगों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों की पिटाई,,,

रायबरेली-दरवाजे पर पानी जाने को लेकर दबंगों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों की पिटाई,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-दरवाजे पर पानी जाने को लेकर दबंगों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के कबीर चौराहा निवासी कमलेश कुमार का कहना है कि रविवार की रात बरसात हो रही थी, जिसका पानी उसके दरवाजे से होकर पड़ोसी के दरवाजे पर चला गया आरोप है कि इसी बात को लेकर पड़ोस के तीन लोगों ने आकर गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और बीचबचाव करने आई उसकी मां व पत्नी को भी पीट दिया, सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।