रायबरेली-कलयुगी ससुर ने अपने बेटे बहु वा बेटियों लाथी डंडों से पीटकर कर किया घायल,,,,

रायबरेली-कलयुगी ससुर ने  अपने बेटे बहु वा बेटियों लाथी डंडों से पीटकर कर किया घायल,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील क्षेत्र के थाना गदागंज के मुत्व्वली पुर गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब सामान मांगने पर कलयुगी ससुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने बेटे बहु और बेटियों पर लाथी डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया वही पीड़ितो ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन चौकी इंचार्ज आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते नही दिखाई पड़ रहे है जब मामले पर पीड़ितों से बात की गई 
तो पता चला की मुत्व्वली पुर के रहने वलळे नवाब अली के बड़े बेटा का पिछले कई वर्ष पूर्व निधन हो गया है और उसकी पत्नी अपने मायके में रहकर अपने बच्चों का पालन पोषण किया जब पीड़ित महिला सलमा अपने ससुराल में रखे समान को लेने पहुँची तो नवाब अली ने समान देने से मना कर दिया जबकि नवाब अली के छोटे बेटे शमशाद ने अपनी भाभी का पक्ष लेते हुये अपने पिता से सामान देने की गुजारिश की लेकिन उसने साफ तौर पर मना कर दिया कि वो सामान नही देगा   उसके पीड़ित महिला ने चौकी में प्रार्थना पत्र दिया,पुलिस ने दोनो पक्षो की बातों को सुनने के बाद नवाब अली से सामान देने की बात कही। लेकिन रास्ते मे वापस आते समय नवाब अली अपने साथियों के साथ मिलकर शमशाद और उसकी पत्नी व बेटी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें तीनो लोग घायल हो ग्रामीणो की सूचना पर पहुचीं एम्बुलेंस ने घायलो को दीनशाह गौरा में भर्ती कराया गया जहां घायलो ने अपना प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाने में तहरीर दी लेकिन थाने में तहरीर देने के बाद भी उन्हें इंसाफ नही मिला और पुलिस कार्यवाही करने के बजाय सामान दिलाने की बात कर रही है