रायबरेली-झोलाछाप की भरमार लखनऊ प्रयागराज हाईवे सहित गांव की गलियों में खोले मौत की दुकान,,

रायबरेली-झोलाछाप की भरमार लखनऊ प्रयागराज हाईवे सहित गांव की गलियों में खोले मौत की दुकान,,
रायबरेली-झोलाछाप की भरमार लखनऊ प्रयागराज हाईवे सहित गांव की गलियों में खोले मौत की दुकान,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर अरखा में खुले शिवांग पॉलीक्लिनिक हाईवे में ही खुले शंकर क्लीनिक  फार्मा क्लीनिक मोहम्मद जाहिद सरपतहा गौरीशंकर बड़ागांव मोड़ के पास दो अवैध झोलाछाप इन झोलाछापों  के पास सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जाता है यही नही यहा बडे से बडे आपरेशन भी होता है।चाहे जैसे भी रोग से ग्रसित हो उन सभी का इलाज इनके पास उपलब्ध होता है  फीस  


के नाम पर जिससे जितना धन अर्जित कर सकें ₹100 से लेकर ₹1000 तक इनकी होती है फीस दूसरे डॉक्टरों के नाम पर डिग्री पर करते हैं अवैध वसूली गावो की गरीब जनता को लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित शिवांग पॉलीक्लिनिक में डॉ एस के गुप्ता एमबीईएस, लखनऊ, दूसरा डॉक्टर एसके गुप्ता वी एस एम एच ,मुंबई, डॉक्टरों के नाम पर खुलेआम ग्रामीण जनता को गुमराह किया जा रहा है जबकि यह डॉक्टर लखनऊ में प्रैक्टिस कर रहे हैं फिर भी जिम्मेदार बेखबर | ऊंचाहार सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ल का कहना है मेरे पास इसकी कोई शिकायत नहीं आई है | इसको मुख्यालय से देखा जाता है | शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी |