रायबरेली-स्व.अभिषेक क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट का छह आयोजन,प्रधान संजय शुक्ला ने दी ट्रॉफी

रायबरेली-स्व.अभिषेक क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट का छह आयोजन,प्रधान संजय शुक्ला ने दी ट्रॉफी
रायबरेली-स्व.अभिषेक क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट का छह आयोजन,प्रधान संजय शुक्ला ने दी ट्रॉफी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

स्व. अभिषेक क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट दुर्गागंज अटौरा खुर्द रायबरेली 2025
 
फाइनल मैच R.K sporting क्लब रायबरेली और आजाद sporting क्लब Ghurwara के बीच खेला गया जिसमें R.K sporting क्लब रायबरेली ने  3 विकेट से मैच को अपने नाम किया। 
इस फाइनल मैच में Ghurwara ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 85 रन बनाए वहीं रनो का पीछा करते हुए R.K sporting क्लब रायबरेली के  बल्लेबाजों ने 13.3 ओवरों में 86 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

इस फाइनल मैच के Man of the match rhe आकाश(R.K sporting क्लब रायबरेली)जिसने 28 बॉल में 40 रन बनाए। और इस मैच के बेस्ट बैट्समैन रहे आकाश (R.K sporting क्लब रायबरेली)। और इस मैच के बेस्ट बॉलर रहे शिवम्(R.K sporting क्लब रायबरेली) जिसने 4ओवर में मात्र 20 रन देकर 4 विकेट झटके।

पूरे टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे अनुराग( आजाद sporting क्लब Ghurwara)जिसने पूरे टूर्नामेंट ने 10 विकेट और अपने बल्ले से 50 रन का योगदान दिया।

इस टूर्नामेंट के कार्यकर्ता रहे सुनील कुमार, अशरफ, जुनैद, साहिल ,रजत, ऋतिक, रीतेश, भारती,सौरभ भरती,आकाश  आमिर , आशिफ,छोटू, बबलू , दाऊद,नवीन, परवीन, दीपू , साहुल, संजय आर्या, अमन आर्या, मुरली ,

इस मैच के निर्णायक अंपायर पप्पू भारती और साहिल थे जो बहुत ही शानदार अंपायरिंग की।