यूपी ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, AQIS और JMB मॉड्यूल से जुड़े हैं तार
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यूपी एटीएस ने सहारनपुर से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास के कई मोबाइल और कुछ संदिग्ध समान बरामद हुआ है। संदिग्धों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। ये संदिग्ध AQIS और JMB मॉड्यूल से जुड़े बताए जा रहें हैं।
यूपी ATS ने AQIS और JMB मॉड्यूल से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस ने सहारनपुर के आस मोहम्मद और हरिद्वार के मोहम्मद हारिस को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस ने सहारनपुर से दोनों को हिरासत में लिया है। एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार संदिग्धों में आस मोहम्मद के पास से बिना सिम कार्ड का एक मोबाइल बरामद हुआ है, जबकी दूसरे संदिग्ध मोहम्मद हारिस के कब्जे से बिना सिम कार्ड के तीन मोबाइल और कुछ फोटो बरामद हुई हैं। दोनों संदिग्ध AQIS और JMB मॉड्यूल से जुड़े बताए जा रहें हैं।