रायबरेली-एक लाख लेकर तय की शादी , फिर तोड़ दिया रिश्ता

रायबरेली-एक लाख लेकर तय की शादी , फिर तोड़ दिया रिश्ता

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -एक लाख रुपए लेकर एक व्यक्ति ने शादी तय की , उसके बाद चुपके से दूसरी लड़की से शादी कर ली । अब पीड़ित जब अपने पैसे वापस मांग रहा तो उसके साथ गाली गलौज की जाती है । उसने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव कलेह निकट बीकरगढ़ चौराहा का है । सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव औतिहा निवासी गोविंद कुमार का कहना है कि उन्होंने कलेह गांव युवक से अपनी बहन की शादी कुछ वर्ष पूर्व तय की थी । जिसमें बरीक्षा के रूप में उसने एक लाख रुपए दिए थे । उसके बाद शादी की तिथि तय करने के लिए वह इंतजार करता रहा , इधर युवक ने दूसरी लड़की के साथ शादी कर लिया । इसकी जानकारी उसे हुई तो मामले में जातीय पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने यह तय किया कि लड़की पक्ष को युवक एक लाख रुपए वापस करेगा। किंतु वह रुपए वापस नहीं कर रहा है । पीड़ित का कहना है कि वह जब उसके यहां रुपए मांगने गया तो वह लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शरण ली है । उसने गुरुवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उभयपक्षोंं को बुलाया गया है , बातचीत के द्वारा समस्या का समाधान किया जायेगा।