रायबरेली-एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट तकनीकी खराबी से हुई ठप

रायबरेली-एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट तकनीकी खराबी से हुई ठप
रायबरेली-एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट तकनीकी खराबी से हुई ठप

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 
एक माह के अंदर सात बार यूनिट में आ चुकी है खराबी* 

ऊंचाहार-रायबरेली, एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर दो तकनीकी खामी के कारण मंगलवार की रात ठप हो गई है । बीते जनवरी माह में ही इस यूनिट को वार्षिक मरम्मत के बाद चालू किया गया था । तब से लेकर आज तक यह यूनिट करीब दस बार तकनीकी खामी से बंद हो चुकी है ।
      मंगलवार की रात करीब 12 बजे एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो में तकनीकी खामी आ गई । जिसके कारण 210मेगावाट क्षमता की इस यूनिट को बंद करना पड़ा है । यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया , इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ है । बीते जनवरी माह में इस यूनिट को वार्षिक मरम्मत के बाद चालू किया गया था । ज्ञात हो कि यह यूनिट परियोजना की पुरानी सबसे यूनिटों में से एक है । यही कारण है कि यूनिट में आए दिन कोई कोई खराबी आ जाती है । जनवरी महीने से लेकर अब तक यह यूनिट करीब दस बार अचानक ठप हो चुकी है । इस यूनिट के बंद होने के बाद परियोजना का उत्पादन घटकर 840 मेगावाट रह गया है । क्योंकि 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या छह पहले से ही मरम्मत हेतु बंद चल रही है । इस प्रकार से इस समय ऊंचाहार परियोजना की कुल दो इकाइयों में उत्पादन ठप । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट तकनीकी अनुरक्षण हेतु बंद की गई है , अनुरक्षण कार्य पूर्ण होते ही यूनिट को चालू कर दिया जाएगा ।