Raibareli-साइबर ठगों ने बाइक बेचने के नाम पर की 27 हजार रूपए की ठगी

Raibareli-साइबर ठगों ने बाइक बेचने के नाम पर की 27 हजार रूपए की ठगी
Raibareli-साइबर ठगों ने बाइक बेचने के नाम पर की 27 हजार रूपए की ठगी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली साइबर ठगों ने  बाइक बेचने के नाम पर युवक से 27 हजार दो सौ पचास रूपए की ठगी की है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

       छिपिया मजे इटौरा बुजुर्ग गांव निवासी नीरज कुमार शुक्ल के मोबाइल फोन पर साइबर क्राइम के ठगों ने फोन कर बाइक बेचने की बात की। जिसके बाद युवक को झांसे में लेकर गूगल पे के जरिए 27 हजार दो सौ पचास रूपए अपने बैंक खाते में जमा करा लिए। इसके बाद जीएसटी के नाम पर 81सौ 50 रूपये और मांग करने लगा। नीरज को आशंका होने पर वह कोतवाली पहुंचा। और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि युवक साइबरक्राइम टीम की ठगी का शिकार हुआ है। जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।