रायबरेली-बेसहारा मवेशियों के आतंक से परेशान किसानों ने गांव के पास बाड़ा बनाकर किया कैद,,,

रायबरेली-बेसहारा मवेशियों के आतंक से परेशान किसानों ने गांव के पास बाड़ा बनाकर किया कैद,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली: बेसहारा मवेशियों के आतंक से परेशान किसानों ने गांव के पास बाड़ा बनाकर उसमें कैद कर सूचना पशुपालन विभाग से लेकर ब्लॉक व तहसील के अधिकारियों को दी। सूचना के बावजूद भी कोई भी जिम्मेदार इन्हें गौशाला पहुंचने को मौके तक नहीं पहुंचा। चारा पानी के अभाव में मवेशी भूख और प्याज से तड़प रहे हैं। 
      शहजादपुर निवासी सत्रोहन सिंह, बाबूलाल, फूलचंद, कबीर, ओमप्रकाश सिंह, लाखन सिंह, रवी यादव, रोहित मौर्य, लालबहादुर सिंह, शिवभाल सिंह, वीरेंद्र यादव, सुनील कुमार आदि का कहना है कि गांव के आसपास सैकड़ो की संख्या में बेसहारा मवेशी वितरण करते हैं। गांव के पास गौशाला बनवाने या फिर इन्हें पकड़ कर गौशाला ले जाने के लिए पशुपालन विभाग से लेकर ब्लॉक व तहसील के अधिकारियों से लगातार मांग की जा रही है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार इन्हें पकड़ कर गोशाला ले जाने की जहमत नहीं उठा रहा है। दिन प्रतिदिन इनका आतंक बढ़ता जा रहा है। नतीजा ठंड भरी रात में वह हाथों में टार्च लेकर खेतों की रखवाली को मजबूर है। इन सब के बावजूद भी पलक झपकते ही मवेशियों का झुंड खेतों में टूट पड़ता है। और फसल को तहस-नहसकर बर्बाद कर देता है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मवेशियों को कैद करने की जानकारी नहीं है। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित कर जल्द ही मवेशियों को पड़कर गौशाला भेजवाया जाएगा।