Raibareli-जिला कारागार मे किशोर न्याय कानून के अन्तर्गत आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

Raibareli-जिला कारागार मे किशोर न्याय कानून के अन्तर्गत आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


रायबरेली:उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में एवं सचिव/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली श्री उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.01.2024 को पुनः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैन इंडिया के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत श्री पवन कुमार श्रीवास्तव, पराविधिक स्वयंसेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध 18 वर्ष से 21 वर्ष तक की आयु के बंदियों को इस ओरियंटेशन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया और इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। ।  विधिक जागरुकता शिविर में  उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव तथा जिला कारागार रायबरेली के अन्य कर्मचारी  उपस्थित रहे।