रायबरेली-समूह की महिलाओं से ब्लाक कर्मचारी द्धारा जबरन वसूली का आरोप,,,

रायबरेली-समूह की महिलाओं से ब्लाक कर्मचारी द्धारा जबरन वसूली का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के गठित होने वाली स्वयं सहायता समूह पर ब्लाक कर्मचारियों की बुरी नजर है । महिलाओं द्वारा कर्मचारियों पर जबरन धन वसूली का आरोप लगाया है ।
   मामला क्षेत्र के गांव जब्बरीपुर का है । गांव के गरीब परिवारों की दस महिलाओं ने मां संतोषी स्वयं सहायता समूह के नाम से समूह का गठन कर रखा है । समूह की सदस्यों उर्मिला और संतोषा सोमवार को ऊंचाहार बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा निकालने आई थी । महिलाओं का आरोप है कि कागज में मुहर और हस्ताक्षर कराने के नाम पर ब्लाक के दो कर्मचारी उनसे दस हजार रुपए मांग रहे थे । महिलाओं ने जब उन्हें रुपए देने से इंकार कर दिया तो दोनो कर्मचारियों ने उनका पीछा किया और नगर के खरौली रोड मस्जिद के पास जाकर रोका और कहा कि समूह की सभी महिलाओं से पैसा वसूल करके उन्हे दे जाना । इस घटना के बाद दोनो महिलाएं कोतवाली पहुंची और एक शिकायती पत्र कोतवाल को सौंपा है ।