रायबरेली-नही होगा मेरे क्षेत्र में नशे का कारोबार,संजय कुमार त्यागी,,,

रायबरेली-नही होगा मेरे क्षेत्र में नशे का कारोबार,संजय कुमार त्यागी,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से गांजा तस्करी करने के मामले में एक युवती समेत दो लोगों को जेल भेजा है, पकड़े गए लोगों के पास से 2 किलो 400 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है।
शनिवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के बस स्टैंड से एक युवती को गिरफ्तार कर लिया, युवती के पास मौजूद झोले में तलाशी के दौरान 1200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
वहीं क्षेत्र के सवैया तिराहे पर शनिवार की सुबह पूरे मोहन मजरे मतरौली निवासी तेज बहादुर मौर्या झोले में गांजा लेकर कहीं बेचने जा रहा था,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे कोतवाली लेकर आयी, जहां तलाशी के दौरान उसके पास से 1200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
कोतवाल सजंय कुमार त्यागी ने बताया कि पूजा कुमारी निवासी माखी थाना माखी जनपद उन्नाव व तेज बहादुर मौर्य निवासी पूरे मोहन मजरे मतरौली को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया है, दोनों के पास से क्रमशः 1200 -1200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।