रायबरेली-दिन दहाड़े ऊंचाहार की प्रतापगढ़ सीमा पर सराफा व्यवसाई से पच्चीस लाख की हुइ लूट

रायबरेली-दिन दहाड़े ऊंचाहार की प्रतापगढ़ सीमा पर सराफा व्यवसाई से पच्चीस लाख की हुइ  लूट

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- बाइक सवार तीन सशस्त्र लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम 

ऊंचाहार-रायबरेली, रायबरेली प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर ऊंचाहार के सराफा व्यवसाई के साथ बड़ी लूट हुई है । ऊंचाहार से अपनी दुकान जा रहे बाइक सवार व्यवसाई को राजमार्ग पर सरेआम रोककर तीन सशस्त्र लुटेरों ने आभूषणों से भरा उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए ।
   यह वारदात सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई है । ऊंचाहार नगर के निवासी सराफा व्यवसायी विजय कुमार की प्रतापगढ़ जनपद के  परियावा बाजार में दुकान है ।वह नित्य दुकान बंद करके रात में  सारे आभूषण लेकर ऊंचाहार चले आते हैं और सुबह आभूषणों के साथ अपनी दुकान पर जाते हैं। सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस  बजे ऊंचाहार से वह बैग में करीब पच्चीस लाख रुपए कीमत का सोना , चांदी का  आभूषण भरकर अपनी दुकान पर जा रहे थे ।रायबरेली प्रतापगढ़ की सीमा पर जैसे ही उन्होंने प्रतापगढ़ जनपद की सीमा में प्रवेश किया तभी बाइक सवार तीन सशस्त्र लुटेरों ने उनको घेर लिया। दिनदहाड़े अचानक लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हुई घटना से वह आवक रह गए ,तभी लुटेरे ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाते हुए उनका बैग छीन लिया और तेजी के साथ भाग गए  अचानक हुई इस घटना से विजय कुमार काफी भयभीत हो गए ।आसपास के लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया, और जब तक लुटेरों को लोग घेरते, तब तक लुटेरे भाग चुके थे ।उसके बाद पीड़ित व्यवसाई ने ऊंचाहार कोतवाली और प्रतापगढ़ जनपद कोतवाली के नवाबगंज थाना क्षेत्र को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा यह तय किया गया कि घटनास्थल प्रतापगढ़ जनपद की सीमा में है ।दिनभर प्रतापगढ़ जनपद के पुलिस अधिकारी घटनास्थल की छानबीन करते रहे और सोमवार की देर शाम मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है । ऊंचाहार कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना सीमा क्षेत्र के पार प्रतापगढ़ जनपद में हुई है । मामले में कार्रवाई प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही है ।