नोएडा अथॉरिटी के बंगलों पर कब्जा, अथॉरिटी के नए CEO किराए के मकान में रहने को मजबूर
नोएडा : नोएडा अथॉरिटी अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बना रहता है. ताजा मामला नोएडा अथॉरिटी के नए CEO से जुड़ा है. जिनको अथॉरिटी के बंगले होते हुए भी किराए के मकान में रहना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि नोएडा अथॉरिटी के बंगलों पर कब्ज़ा हो रखा है. जिसके चलते नोएडा के नए CEO लोकेश किराए के मकान में शिफ्ट हुए है.
आपको बता दे की नोएडा अथॉरिटी के पास 5 बंगले,लेकिन सब पर कब्जा है.मौजूदा, ट्रांसफर और रिटायर अफसरों ने अपना कब्जा कर रखा है.जबकि नोएडा अथॉरिटी का खुद का CEO किराए के मकान में रह रहा है.