रायबरेली-कूड मजरे टांगन निवासी किसानो की फसल में भरा पानी,ग्रामीणों नें एसडीएम से लगाई गुहार,,,

रायबरेली-कूड मजरे टांगन निवासी किसानो की फसल में भरा पानी,ग्रामीणों नें एसडीएम से लगाई गुहार,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार;रायबरेली-तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कूड मजरे टांगन निवासी किसानो की फसल में भरा पानी, जिससे किसानो की फसल बर्बाद हो रही है ,किसानो ने नाला खुदाई करने की मांग है।   किसानों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ,किसानों ने बताया कि नाले की खुदाई ना होने से गांव व फसलों में भरा पानी जिससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है। किसानों ने उप

 जिलाधिकारी ऊंचाहार को प्रार्थना पत्र देकर नाले की खुदाई करने की मांग की है। जिससे किसानों की फसल की सुरक्षा हो सके। कूड मजरे टांगन विकासखंड जगतपुर के किसानों ने बताया कि गांव में नाला की सफाई ना होने से जलभराव हो गया है। जिससे किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान हो रहा है, किसान कमलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,शिवकेश, महादेव, रामचरण, भगवती प्रसाद मेवालाल आदि ने नाला की खुदाई करवाकर जल निकासी की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की है जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जल भराव से बच सके ।