Raibareli-खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक हुए महाराजगंज कोतवाल

Raibareli-खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक हुए महाराजगंज कोतवाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


कोतवाल के संरक्षण में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

 रायबरेली-जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूर्णतः तत्पर है, और ज़िम्मेदारों को समय समय पर शासन से प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए जाते हैं,  वहीं दूसरी ओर  शासन के निर्देशों का पालन करने को कौन कहे यहां महराजगंज कोतवाल द्वारा सारे आदेश और निर्देशों को कथित तौर पर अपनी ऊंची पकड़ तले रौंदा जा रहा है,और खनन माफियाओं को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसके चलते खनन माफिया रात्रि के अंधेरे और दिन के उजाले में भी बे खौफ होकर धरती का सीना छलनी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबार का गोरख धंधा तेजी से फलफूल रहा है, जानकारों की माने तो अवैध कारोबार करने वालों को कोतवाल महराजगंज का वरदहस्त प्राप्त है, जिसके बदले में अवैध कारोबारियों द्वारा भारी भरकम चढ़ावा चढ़ाया जाता है, और बदले में लगातार खनन जैसे अवैध कारोबार को धड़ल्ले से किया जा रहा है, बीती रात्रि कोतवाली से महज दो किलोमीटर की दूरी पर  स्थित महराजगंज बछरावां रोड पर पुलिस की नाक के नीचे जेसीबी मशीन से खनन माफियाओं द्वारा धरती का सीना छलनी किया जा रहा था और डफंरो से मिट्टी को अन्य जगह पर पहुंचाया जा रहा था जो सिलसिला सुबह तक चलता रहा,जब तक  मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचता तब तक कारोबारी भाग खड़े हुए मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा सीओ महराजगंज को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, मामले में सीओ रामकिशोर ने बताया कि जांच कि जाएगी जो भी लोग अवैध खनन में संलिप्त होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी 

 अपने बेतुके व्यवहार और कथित  पहुंच का हवाला देकर जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों और फरियादियों पर रौब गांठने वाले कोतवाल महराजगंज की कार्यशैली का महराजगंज क्षेत्र सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक चर्चा का विषय बनी हुई है, जानकारों की मानें तो कोतवाल के क्रियाकलापों से  थाना स्तर पर भी अंदर खाने में रोष व्याप्त है, एक कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रांगण में ग्राम प्रधानों द्वारा कोतवाल के बे तुके व्यवहार की शिकायत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह से भी की जा चुकी है।