प्रदेश के खिलाड़ियों को मान सरकार का बड़ा तोहफा, कहा – पदक जीतने वाले खिलाडियों को मिलेगी नौकरी
![प्रदेश के खिलाड़ियों को मान सरकार का बड़ा तोहफा, कहा – पदक जीतने वाले खिलाडियों को मिलेगी नौकरी](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64c85adcb7d47bhagwant-mann.jpg.jpg)
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. नई खेल नीति के तहत, जो एथलीट ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतेंगे, उन्हें पंजाब सरकार नौकरी देगी. साथ ही राज्य के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने कहा कि सरकार खेल की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को राशि भी मुहैया कराएगी.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)