हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कही बड़ी बात

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कही बड़ी बात

-:विज्ञापन:-

लखनऊ; इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने की अनुमति दे दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि न्याय होगा.

मौलाना मे कहा कि क्योंकि यह मस्जिद करीब 600 साल पुरानी है और मुसलमान पिछले 600 सालों से वहां नमाज अदा करते आ रहे हैं. मौलाना ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि देश के सभी पूजा स्थलों पर प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट लागू हो. मुस्लिम पक्ष इस आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार करेगा.

बता दें कि ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले पर हाई कोर्ट ने लंबी सुनवाई करने के पश्चात आज अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए वाराणसी जिला जज के आदेश को बरकरार रखा है. जिसके बाद ज्ञानवापी का ASI सर्वेक्षण होना तय हो गया है.