रायबरेली- 12 वर्ष की बिटिया आयुषी ने गरीबो को कम्बल बाटकर मनाया अपना जन्मदिन,,,,

रायबरेली- 12 वर्ष की बिटिया आयुषी ने गरीबो को कम्बल बाटकर मनाया अपना जन्मदिन,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी तथा पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन इंटर कालेज शांतिनगर मिर्जापुर ऐहारी के प्रबंधक विंदेश्वरी प्रसाद तिवारी की पुत्री के जन्मदिन समारोह में गरीबों के कंबल बाटकर जन्मदिन मनाया गया। और लोगो के लिए मिशाल पेश की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने जहां बिटिया आयुषी के लम्बी उम्र की कामना की वही।गरीबों को चिंता करने पर भूरि भूरि प्रशंसा भी। कि उन्होंने कहाकि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है इससे बढ़कर कर दूसरा धर्म नहीं हो सकता है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आशीष मिश्र,तहसीलदार अजय गुप्ता,कोतवाल संजय त्यागी, आशीष तिवारी, डॉक्टर दिवाकर त्रिपाठी, चिन्मय विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक तिवारी,दुर्गेश पांडेय,सिंगर मनोज अग्रहरि,दिलीप सिंह,गंगाराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।