रायबरेली-शराब की दुकान के सामने चने के ढेले से दिन दहाड़े रूपयों से भरी पेटी लेकर भागा चोर,,,,,

रायबरेली-शराब की दुकान के सामने चने के ढेले से दिन दहाड़े रूपयों से भरी  पेटी लेकर भागा चोर,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-कस्बा स्थित शराब की दुकान के  सामने चाने की दुकान से गल्ला( पेटी) लेकर भाग गया और बस  स्टॉप स्थित एक बिल्डिंग की दुकान से चोर रूपयों से भरी पेटी ले जाकर दुकान के पीछे बैठकर गिन रहा था। जिसे आसपास के ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
     शुक्रवार की शाम बस स्टॉप स्थित अनीश बिल्डर्स की दुकान से एक युवक रुपयों से भरी पेटी ले जाकर एक दुकान के पीछे आराम से बैठकर रुपए गिन रहा था। इसी बीच लोगों की निगाह उस पर पड़ी। और इसकी जानकारी आसपास के दुकानदारों को दी। दुकानदारों ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया। और मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि नशे की हालत में एक युवक को पकड़कर कोतवाली लाया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।