Raibareli-पीड़ितों ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का लगाया आरोप

Raibareli-पीड़ितों ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली:बीते 26 नवम्बर को युवक का शव मिलने का मामला

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

धारा 302 व  201 के तहत दर्ज हुआ था अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा

पीड़ितों ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का लगाया आरोप

गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी लापरवाह बनी रायबरेली पुलिस

जगतपुर थाना क्षेत्र के गौरा उबर्नी  के जंगल मे मिला था मृतक का शव

शहर कोतवाली में हत्या की धाराओ में दर्ज हुआ था मुकदमा

पीडत परिजनों ने विवेचक ओर उठाये सवाल

मृतक शहर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा का था रहने वाला

न्याय न मिलने और उच्चाधिकारियों से शिकायत की भी कही बात