Raibareli -सरेनी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर मनाया जश्न*

Raibareli -सरेनी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर मनाया जश्न*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर मनाया जश्न*

*भाजपाइयों ने पीएम के व्यक्तित्व व पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को दिया जीत का श्रेय*


सरेनी-रायबरेली-गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर सरेनी में कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर जश्न मनाया!आतिशबाजी की गई व मिठाई बांटी गई!पहुरी गांव में मंडल अध्यक्ष रामू सिंह के दरवाजे हजारों कार्यकर्ता जमा हुए व प्रधानमंत्री मोदी की सोच की तारीफ की!उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को दिया!श्री सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को ऐसी ही जीत मिलेगी!इसी तरह लखनापुर में देवेश साहू के यहाँ भी कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर जीत का जश्न मनाया व मिठाई बांटी!विशायकपुर में राजेन्द्र विश्वकर्मा ने भी अतिशबाजी की व जीत की खुशी में मिठाई बांटी!जश्न मनाने वालों में दिवाकर मिश्र,यतीन्द्र सिंह चौहान,सुबोध कुमार बाजपेई,वैभव साहू,सुशील सिंह,दीपू सिंह,ऋषी सिंह,अजय तिवारी,नीरज श्रीवास्तव आदि शामिल रहे!