Raibareli-मवेशी के घर के सहन में आने से हुआ विवाद , एक महिला घायल

Raibareli-मवेशी के घर के सहन में आने से हुआ विवाद , एक महिला घायल

-:विज्ञापन:-




अमित अवस्थी ( गुड्डू )
मो 7007782057
    9838 392 747







 रायबरेली (बछरावां): शनिवार देर शाम पश्चिम गांव की रहने वाली प्रीति पत्नी विपिन का पालतू गोवंश गांव की ही रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी रामराज के घर के सामने पहुंच गया । जिससे नाराज होकर उर्मिला ने उसे संभाल कर रखने की बात कही । जिससे दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई । उर्मिला देवी ने बताया कि कहासुनी के बाद प्रीति ने उसकी आंख के ऊपर व हाथों में दांतों से काट कर घाव कर दिए हैं।  गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया । जहां उनका उपचार किया जा रहा  है । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।